Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पीएम-सीएम पर टिप्पणी, प्रधानाध्यापिका निलंबित


पीएम-सीएम पर टिप्पणी, प्रधानाध्यापिका निलंबितबीईओ ने जांच के बाद कोखराज कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

बीईओ ने जांच के बाद कोखराज कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर

भरवारी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करना सिराथू ब्लॉक के रूप नारायनपुर शैलाबी प्राथमिक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका को महंगा पड़ा। बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी सिराथू ने कोखराज कोतवाली में आरोपित शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल रूप नारायनपुर शैलाबी में तैनात प्रधानाध्यापिका वर्षा देवी शनिवार व रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही थी जो सामाजिक सौहार्द के विपरीत था। प्रधानाध्यापिका की कारस्तनी विभाग के अफसरों को पता चला तो अफरातफरी मच गई। बीईओ नीरज कुमार ने प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को दिया।

बीईओ की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एफआईआर के बाद सोमवार को बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा ने प्रधानाध्यापिका वर्षा को निलंबित कर प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version