Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

समय से स्कूल न खुलने के कारण स्कूल छात्र पर पागल कुत्ते के हमला करने के मामले में प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, शिक्षकों रूका वेतन


लापरवाही में प्रधानाध्यापिका सस्पेंड, शिक्षकों रूका वेतन

बस्ती:- समय से स्कूल न खुलने के कारण स्कूल छात्र पर पागल कुत्ते के हमला करने के मामले में स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापिका व शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया गया है। बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी नगर मुसाफिर सिंह को सौंपी गई है।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया/ एसडीएम हर्रैया ने पत्र भेज बीएसए को अवगत कराया था कि प्राथमिक विद्यालय कोहल तिवारी में अध्ययनरत छात्र रितेश पुत्र राजकपूर 23 अप्रैल की सुबह स्कूल पर पढ़ने आया था। लेकिन विद्यालय बंद होने के कारण उसे बाहर ही रहना पड़ा। इसी दौरान एक पागल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया था। बच्चे को बचाने आए गांव के रामतीरथ को कुत्ते ने घायल कर दिया था। यह घटना सुबह पौने नौ बजे घाटित हुई। इससे यह स्पष्ट होता है कि इस अवधि तक स्कूल बंद रहा।जबकि स्कूल खुलने का टाइम सुबह साढ़े सात बजे का है। अगर सही समय से स्कूल खुला होता तो ऐसी घटना से बचा जा सकता था। स्कूल का समय से न खुलना स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवांगी कसौधन व समस्त स्टॉफ स्तर से विद्यालय के समस्त छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाना प्रदर्शित होता है।

बीएसए स्तर से जारी आदेश में कहा गया है कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवांगी कसौधन स्तर से उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गई और उनके इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है।लिहाजा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय महूघाट से संबद्ध किया जाता है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर मुसाफिर सिंह पटेल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ स्कूल में स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रियंका और शिक्षामित्र कृष्ण प्रसाद राजभर का वेतन व मानदेय बाधित किया गया।


Exit mobile version