औचक निरीक्षण के दौरान शौचालय में ताला लटकता देख हेडमास्टर का वेतन रोका

प्रतापगढ़ । औचक निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए ने शौचालय में ताला लटकता हेडमास्टर को फटकार लगाई और वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है । इसी तरह मिड डे मील में बच्चों की फर्जी संख्या दर्ज करने पर एक अन्य हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है । सोमवार को बीएसए भूपेंद्र सिंह गौरा विकास खंड के मिडिल स्कूल नौडेरा का निरीक्षण करने पहुंचे । स्कूल में बने शौचालय में ताला लटक रहा था । बीएसए ने हेडमास्टर विमला देवी को फटकार लगाते हुए अविलंब ताला खोलने के लिए कहा । साथ ही उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी । स्कूल में नामांकित 132 के सापेक्ष मात्र 36 बच्चे उपस्थित मिले ।

विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक मीरा मौर्य के अनुपस्थित मिलने पर मानदेय रोकने का निर्देश दिया । प्राथमिक विद्यालय कटरा सुवंसा में नामांकित 206 के सापेक्ष 106 बच्चे ही उपस्थित मिले । नामांकन का लक्ष्य पूरा न करने पर प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी प्राथमिक विद्यालय तिवरान में नामांकित 151 के सापेक्ष मात्र 47 छात्र उपस्थित मिले । विद्यालय में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था और छात्रों की संख्या मिड डे मिल के लिए अधिक दर्शाई गई थी । इस पर हेडमास्टर को फटकार लगाई ।


Leave a Reply