कार्रवाई: छात्रा के कक्षा मे बंद होने में प्रधानाध्यापक निलंबित, बीएसए ने सभी शिक्षकों का रोक वेतन

कम्पोजिट विद्यालय फत्तूपुर के सभी शिक्षकों का बीएसए ने रोका वेतन

बदलापुर के कम्पोजिट विद्यालय में सो रही छात्र हो गई थी बंद

बदलापुर:-फत्तूपुर गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार को एक छात्रा के कमरे में बंद होने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए बीएसए ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया। साथ ही समस्त शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को स्कूल का समय समाप्त होने के बाद सभी अध्यापक तीन बजे तक अपने घर चले गए। उन्हें शायद पता भी नहीं चला कि एक पांच वर्षीय छात्रा प्रियंका निषाद कमरे में सोने के कारण बंद हो गई है।

लगभग चार बजे कमरे में बंद छात्रा जब सोकर उठी तो रोने लगी । आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कमरा खोलकर उसे बाहर निकाला। इस घटना का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल कर दिया।इसकी जानकारी जब प्रधानाध्यापक रामसिंह को हुई तो वह भी आनन- फानन में विद्यालय पहुंचे। हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही गग्रामीणों ने छात्रा को बाहर निकाल चुके थे। बीएसए ने तत्काल मामले की जांच बीईओ शैलेन्द्र त्रिपाठी को करने का आदेश दिया। शनिवार की सुबह बीईओ विद्यालय पहुंचकर प्रकरण की जांच की। दोपहर बाद उन्होंने रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है।

बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसिंह को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि लापरवाही के आरोप में प्रधानाध्यापक को जहां तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, वहीं विद्यालय के अन्य सभी अध्यापकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply