ख़बरों की ख़बर

UIDAI ने अप्रैल से जुलाई के बीच ‘बाल आधार’ पहल के तहत 79 लाख बच्चों का किया रजिस्ट्रेशन


UIDAI ने अप्रैल से जुलाई के बीच ‘बाल आधार’ पहल के तहत 79 लाख बच्चों का किया रजिस्ट्रेशन

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) ने इस साल अप्रैल से जुलाई महीने के बीच बाल आधार ( Bal Aadhaar ) पहल के तहत 5 साल से कम उम्र के 79 लाख से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी । एक आधिकारिक बयान के मुताबिक यह रजिस्ट्रेशन पांच साल तक के बच्चों का बाल आधार बनवाने और अभिभावकों एवं बच्चों को कई लाभ प्राप्त करने में मदद की नई पहल के तहत हुआ है । मंत्रालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक , ” भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस वित्तवर्ष के शुरुआती 4 महीनों ( अप्रैल से जुलाई के बीच ) में 5 साल तक के 79 लाख से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया है ।

बयान में आगे कहा गया कि 31 मार्च 2022 तक 5 साल उम्र तक के 2.64 करोड़ बच्चों के पास बाल आधार था , जो बढ़कर जुलाई के अंत में 3.43 करोड़ हो गया । यूआईडीएआईए ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में पहले ही 5 साल उम्र तक के 70 प्रतिशत से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । बिहार में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा , CM नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा , देखें किसे कौन सा मंत्रालय मिला वहीं , जम्मू – कश्मीर , मिजोरम , दिल्ली , आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दिशा में बहुत बेहतर काम हुआ है । बयान के मुताबिक देश में करीब 94 प्रतिशत लोगों का आधार बन चुका है , जबकि वयस्को में यह दर 100 प्रतिशत है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button