बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

तिरंगे के नाम पर प्रधानाध्यापक ने स्कूल में बच्चों से मांगे 15-15 रुपये, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड


तिरंगे के नाम पर प्रधानाध्यापक ने स्कूल में बच्चों से मांगे 15-15 रुपये, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

हाथरस:- सोशल मीडिया पर इन दिनों हेड मास्टर द्वारा बच्चों से रुपये मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हेडमास्टर स्कूल में तिरंगे के नाम पर बच्चों से रुपये लाने की बात कह रहा है। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो विभाग हरकत में आया। वीडियो वायरल होने के बाद हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित करके हाथरस ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडा में अटैच किया है। मामले की जांच दो खंड शिक्षा अधिकारियों को संयुक्त रूप से दी गई है। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

मामला हाथरस जिले के सहपऊ ब्लॉक के संविलियन विद्यालय बुढ़ाइच का है। स्कूल के हेडमास्टर बच्चों से तिरंगा झंडा खरीदने के लिए 15-15  रुपये लाने की बात कह रहा था।  इसके बाद इंचार्ज प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार ने एक वीडियो बनाकर उसे एचएम टीम सहपऊ के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया था। इसकी जानकारी होने पर बीएसए संदीप कुमार ने बीईओ शुभम कुमार को जांच करने के निर्देश दिए।

जांच रिपोर्ट के आधार पर बच्चों से अमृत महोत्सव के तहत झंडे के लिए 15-15 रुपये लाने, शासनादेश को तोड़ मरोड़कर गलत रूप से छात्र-छात्राओं के समक्ष व्याख्या करने, शिक्षक की गरिमा के विपरीत वेशभूषा टीशर्ट व जींस पहनकर विद्यालय में आने आदि आरोप पाए गए। बीएसए ने बीईओ शुभम कुमार की रिपोर्ट पर अब इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।

निलंबित अवधि के दौरान शिक्षक हाथरस ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडा में अटैच रहेगा। मामले की विस्तृत जांच नगर क्षेत्र बीईओ हरिकिशोर सिंह व बीईओ हाथरस भुवन प्रकाश को सौंपी है। हाथरस बीएसए संदीप कुमार ने बताया, बीईओ सहपऊ की जांच रिपोर्ट के आधार पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच करने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से बीईओ हाथरस व नगर क्षेत्र को सौंपी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button