हेडमास्टर ने सहायक अध्यापक को पीटा, अफरातफरी

लालापुर /बसहरा:-विकास खंड जसरा के प्राथमिक विद्यालय बेलामुंडी में प्रधानाध्यापक ने अपने सहायक अध्यापक को विद्यालय परिसर में ही मारपीट कर घायल कर दिया। शिक्षक के साथ हुई मारपीट से विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। पीड़ित शिक्षक ने घटना की सूचना यूपी 112 डायल पुलिस को दी। घटना गुरुवार की है। शुक्रवार को घटना से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय नहीं खुलने दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तब जाकर दोपहर के बाद विद्यालय खोला गया। पीड़ित शिक्षक ने लालापुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। आरोप है कि बेलामुण्डी विद्यालय के सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक से चार्ट लगाने हेतु कील की मांग की जिस पर आरोप है कि नाराज प्रधानाध्यापक ने अपने लड़के को बुलाकर सहायक अध्यापक को पीट दिया। जिससे स्कूल में अफरातफरी मच गई। शुक्रवार को ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते स्कूल नही खुल पाया। दोपहर में पुलिस व ग्राम प्रधान के पहुंचने पर स्कूल खुला शिक्षक प्रवेश कर पाए। ग्रामीणों के अनुसार पिटाई से सहायक अध्यापक इतने सहम गए कि थाने में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। बाद में पीड़ित शिक्षक ने थाने पहुंचकर शिकायत की।

एसओ लालापुर शेर सिंह यादव ने कहा कि 112 पुलिस मौके पर गयी थी। लिखित तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है जांचकर दोषी शिक्षक के विरुद्ध कार्यवाई हेतु उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply