प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक व शिक्षक बच्चों के सामने भिड़े, हंगामा
कानपुर देहात:- संदलपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डिलवल में बच्चों के सामने सहायक शिक्षक और शिक्षामित्र मिलकर प्रधानाध्यापक से भिड़ गए । हाथापाई की नौबत आ गई । शिक्षक की तरफ से अभिभावक पहुंच गए और प्रधानाध्यापक पर अनुसूचित जाति के बच्चों से भेदभाव का आरोप लगा हंगामा करने लगे । शिक्षक व शिक्षामित्र का आरोप है कि अनुसूचित जाति का होने से प्रधानाध्यापक उनके जूठे बर्तन साफ करने से रसोइया को रोकते हैं बीईओ ने जांच की बात कही है ।
विद्यालय में सहायक शिक्षक अरविंद कुमार व शिक्षामित्र विश्वजीत तैनात हैं । गुरुवार को विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरुण शुक्ला के साथ बहस होने लगी । शिक्षक के पक्ष से कुछ अभिभावक भी आ गए और हंगामा शुरू कर दिया । प्रधानाचार्य अनुसूचित जाति के बच्चों से भेदभाव करते हैं और विद्यालय में कई बार शराब पीकर भी आते हैं । प्रधानाध्यापक की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई शिक्षक व शिक्षामित्र का कहना था कि वह लोग अनुसूचित जाति के हैं इसलिए रसोइया कुसुम व अनीता से प्रधानाध्यापक ने कहा था कि उनके जूठे बर्तन न धोया करो । वहीं अभिभावक जीवदेव संखवार , रमेश संखवार व अन्य का आरोप था कि बच्चों से प्रधानाध्यापक भेदभाव करते हैं ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat