यूपी के 15 जिलों के परिषदीय विद्यालयों में शुरू होने जा रहा है खास सेलेबस, अब स्कूलों में आयोजित होगी खुशियों की पाठशाला

मेरठ:-नई शिक्षा नीति के तहत अब सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए खुशी की पाठशाला आयोजित की जाएगी। दिल्ली की तर्ज पर यूपी में 2022-23 के पाठ्यक्रम में इसे अलग विषय के तौर पर शामिल किया जा रहा है। इसके लिए बाकायदा शिक्षकों का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है। यूपी में मेरठ समेत फिलहाल 15 जिलों में ये पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा।

हर हाल में खुश रहना सीखेंगे बच्चे:-

परिषदीय स्कूलों में यह कोर्स प्राइमरी और जूनियर क्लास के छात्रों के लिए चालू होगा। इसके तहत विश्वास, ममता, स्नेह, सम्मान और कृतज्ञता जैसे संवेदनशील विषयों का जीवन में महत्व छात्रों को समझाया जाएगा। इसके साथ ही तनाव कम करते हुए हर माहौल में खुश रहने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत राज्य सरकार की ओर से इसके लिए अलग से पूरा पाठ्यक्रम तैयार किया गया है।

होगी निगरानी:-

हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 13 से 18 दिसंबर तक शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रदेशभर के 32 शिक्षकों को पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी। रश्मि, जिला समन्वयक प्रशिक्षण, बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया कि हैप्पीनेस प्रोग्राम को लेकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है शासन के निर्देशों के अनुसार ही इनका आयोजन किया जाएगा।


Leave a Reply