बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन


हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने दिया प्रस्तुतिकरण ब्लाक संसाधन केंद्र में किया गया आयोजन

श्रावस्ती:-पूर्व प्राथमिक शिक्षा पर आधारित प्रयासों से जागरूक करने को शुक्रवार को हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यशाला का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण का प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही विस्तार से जानकारी दी गई।

विकास क्षेत्र हरिहरपुररानी के ब्लाक संसाधन केन्द्र भिनगा में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमन सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी अमित कुमार की ओर से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला में को- लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा एक का शिक्षण करने वाले नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, सीडीपीओ व विकास खण्ड से निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चों की ओर से प्रतिभाग किया गया।

शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षण का प्रस्तुतिकरण किया गया। एआरपी अनूप श्रीवास्तव ने निपुण भारत की अवधारणा, द्विजेन्दु प्रकाश त्रिपाठी ने एनईपी 2020 के परिप्रेक्ष्य में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्यों को बताया । तरुण गुप्ता ने स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण के संचालन के सम्बंध में जानकारी दी। सीडीपीओ नंदलाल, सीडीपीओ नगर क्षेत्र अभिषेक मिश्रा ने बाल विकास परियोजना की योजनाओं तथा उत्कृष्ट कार्य वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित किया। इस मौके पर अंकित श्रीवास्तव, इकबाल अहमद शाह, बृक्षराम वर्मा, अम्बरीष सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button