परिषदीय स्कूलों में कल से होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

परिषदीय स्कूलों में कल से होंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं

बहराइच। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 31 अक्टूबर से अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं हो सकती है। शासन की ओर से आए पत्र में प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर से प्रश्न पत्र तैयार कराकर परीक्षाएं कराएं। वार्षिक परीक्षा जिला स्तर से कराई जाएगी।

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में पांच लाख से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 31 अक्टूबर से 10 नवम्बर के अंदर अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देखरेख में 10 नवंबर तक कराई जाएंगी।

इधर, परिषदीय विद्यालयों में कई दिनों तक छुट्टी रही। सोमवार को स्कूल खुलेंगे। ऐसे में सिर्फ एक दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे होगी। इसको लेकर शिक्षक असमंजस में हैं। खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने बताया कि शासन की ओर से 31 अक्टूबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा कराने के लिए पत्र आया है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक परीक्षाएं कराएंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedin
Exit mobile version