Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

चार नवंबर से स्कूलों में होगी छमाही परीक्षा


चार नवंबर से स्कूलों में होगी छमाही परीक्षा

परिषदीय विद्यालयों के 1.78 लाख बच्चे परीक्षा में होंगे शामिल

अमेठी। परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चार नवंबर से कराने की तैयारी तेज हो गई है। इसमें जिले के 1570 परिषदीय स्कूलों में 1.78 लाख से अधिक बच्चे शामिल होंगे। इतने कम समय में परीक्षा करा पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

बेसिक शिक्षा परिषद ने एक से आठ तक की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की छमाही परीक्षा चार से 10 नवंबर तक व उसके बाद मूल्यांकन कराने की रुपरेखा तैयार देखरेख में होंगी।

वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम भी जारी

परिषद के सचिव ने छमाही के साथ वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। वार्षिक परीक्षा की तैयारी 26 फरवरी से स्कूलों में शुरू हो जाएगी। वार्षिक परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू होंगी। प्रश्नपत्र के साथ परीक्षा करवाने, मूल्यांकन करने और परीक्षाफल घोषित करने का काम 26 मार्च तक पूरा किया जाएगा।

आज जारी होगा विषयवार कार्यक्रम

जिला समन्वयक प्रशिक्षण अभिनव पांडेय ने बताया कि सोमवार को छमाही परीक्षा की तारीख निर्धारित की जाएगी। तारीख निर्धारित होने के बाद प्रश्नपत्रों का प्रकाशन कराते हुए स्कूलों तक भेजा जाएगा। इसके बाद सचिव के निर्देशानुसार पंजीकृत बच्चों की परीक्षा संपन्न राते हुए परीक्षाफल जारी किया जाएगा।

तैयारियां शुरू

परिषदीय स्कूलों में छमाही परीक्षा का कार्यक्रम मिल चुका है, तैयारियां शुरू हो गई हैं। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग की ओर से जारी आदेश से अवगत कराते हुए पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। -संजय कुमार तिवारी, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version