परिषदीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा पांच नवंबर से
परीक्षा में 1.67 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, जल्द घोषित होगी विषयवार समय सारिणी
ज्ञानपुर। जिले में परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं पांच नवंबर से शुरू हो जाएंगी। इसमें पहली से आठवीं तक के एक लाख 67 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। 10 नवंबर को समाप्त होगी।
वार्षिक परीक्षा 11 मार्च से शुरू होगी। कार्यक्रम तय हो गया है। जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 67 हजार बच्चे पंजीकृत है। शिक्षा सत्र शुरू हुए करीब छह महीने पूर्ण हो गए। अब छमाही परीक्षा कराने की कवायद में बेसिक शिक्षा विभाग जुट गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देखरेख में पांच से 10 नवंबर तक होंगी। इसका विषयवार कार्यक्रम का किया जाएगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जा चुका है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat