अर्द्धवार्षिक परीक्षा 31 अक्तूबर से, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम
लखनऊ। परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च से प्रस्तावित की गई हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने कक्षा एक से आठ की अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षाओं की विस्तृत समय-सारिणी जारी कर सभी बीएसए को इसी के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देखरेख में 31 अक्तूबर से 10 नवंबर तक होंगी। बीएसए इस तिथि के बीच में सुविधानुसार परीक्षाएं कराएंगे। वार्षिक परीक्षा के लिए 26 फरवरी तक जिलों में समय सारिणी व निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रश्नपत्र चार मार्च तक छपवाकर आठ मार्च तक स्कूलों में पहुंचाने होंगे।
वार्षिक परीक्षाएं 11 से 15 मार्च के बीच होंगी। कॉपियों का मूल्यांकन 20 मार्च तक करके 26 मार्च को परीक्षाफल व विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट कार्ड जारी करना होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। परीक्षा 50 नंबर की होगी। मौखिक परीक्षा की प्रश्नोत्तरी विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देखरेख में तैयार होगी। उधर, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि 31 अक्तूबर तक विद्यालयों में छुट्टी है। इतने कम समय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी करना समझ से परे है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat