शिक्षकों को बनानी होगी शिक्षक डायरी

डायरी का नियमित अवलोकन प्रधानाचार्य करेंगे।

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

बलरामपुर:- परिषदीय स्कूलों के साथ माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों पर शासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अब माध्यमिक इंटर कॉलेजों के शिक्षकों को भी डायरी बनानी होगी। जिसमें । शिक्षकों के शैक्षिक कार्य से लेकर शिक्षण व्यवस्था का उल्लेख करना होगा। डायरी का नियमित अवलोकन विद्यालय प्रधानाचार्य को करना होगा

जिले में चार राजकीय इंटर कॉलेज, 18 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, 32 सहायता प्राप्त सहित करीब एक सैकड़ा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय संचालित है। अब इन अध्यापकों को भी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की जांच शिक्षक डायरी तैयार करनी होगी। अध्यापकों के लिए यूपी बोर्ड ने शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। साथ ही शिक्षकों को डायरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें अध्यापकों को प्रत्येक माह पाठ्यक्रम का कितना हिस्सा पढ़ाना है, रोजाना पढ़ाए जाने वाले पाठ असाइनमेंट आदि का विवरण देना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग का निर्देश आते ही शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। अब इन अध्यापकों द्वारा जो भी शिक्षण कार्य किया जाएगा उसका विवरण शिक्षक डायरी में दर्ज होगा।

शिक्षक बनाएंगे डायरी, प्रिंसिपल करेंगे अवलोकनः

अब माध्यमिक इंटर कॉलेजों में अध्यापकों ने बच्चों को क्या पढ़ाया है इसका पूरा विवरण शिक्षक डायरी में प्रतिदिन दर्ज होगा। महीने में पाठ्यक्रम का कितना हिस्सा पढ़ाकर पूरा किया है। रोजाना पढ़ाए जाने वाले पाठ असाइनमेंट आदि शिक्षक डायरी में दर्ज होंगे के साथ-साथ अध्यापकों को प्रतिदिन उन टॉपिक का उल्लेख करना होगा। शिक्षक डायरी उन अध्यापकों को भारी पड़ेगी जो समय से स्कूल नहीं आते हैं या बच्चों को विषय वार शिक्षा नहीं दे रहे हैं। यह डायरी राजकीय इंटर कॉलेज, सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों को बनाना अनिवार्य होगा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य को डायरी का नियमित अवलोकन भी करना होगा। डायरी पर दर्ज रिपोर्ट को प्रिंसिपल डीआईओएस कार्यालय को अवगत कराएंगे।

शिक्षक डायरी माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों को प्रत्येक दशा में बनाना अनिवार्य होगा। इस डायरी के माध्यम से जहां बच्चों के शैक्षिक गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं शिक्षकों के अध्यापन कार्य के साथ समय से कोर्स पूरा होने का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा। शिक्षक डायरी के प्रति माध्यमिक शिक्षा की पहल सराहनीय है।-गोविंदराम, डीआईओएस बलरामपुर

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply