गणित – विज्ञान ही नहीं संस्कृत की उत्तरपुस्तिकाओं में भी चस्पा मिल रहे नोट

प्रयागराज यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में शिक्षकों को प्रश्नों के अजब – गजब उत्तर भी मिल रहे हैं । प्रश्न का सही जवाब न दे पाने वाले विद्यार्थी परीक्षक से मार्मिक अपील कर पास करने की गुहार लगा रहे हैं । गु उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थियों के ऐसे उत्तर देखकर शिक्षक भी हैरान हैं । पास करने की फरियाद के साथ ही कुछ विद्यार्थियों ने कापी में नोट भी चस्पा कर गुरुजी को लुभाने का प्रयास किया है । ताकि वह परीक्षा में पास हो सकें ।

परीक्षा में फेल होने के डर से एक परीक्षार्थी ने गुरुजी से पास करने की गुहार लगाते हुए लिखा है कि आप हमें पास कर दें , ईश्वर आपको पास करेगा । इतना ही नहीं एक विद्यार्थी ने लिखा है कि जय गंगा मइया , पार लगावा हमार नैया आमतौर ऐसी अपील विज्ञान और गणित के कापियों में ही देखने को मिलती है । लेकिन इस बार हिंदी और संस्कृत तमाम परीक्षार्थियों ने ऐसी अपील की है । भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में एक बच्चे ने हिंदी की कापी में लिखा – गुरुजी पास कर देना , नहीं तो शादी टूट जाएगी । वहीं विद्यार्थी ने कोरोना में पढ़ाई नहीं होने का हवाला देते हुए परीक्षक से अपील करते हुए लिखा है कि गुरुजी पास कर दीजिए , कोरोना में पढ़ाई नहीं हो पाई ।

एक विद्यार्थी ने लिखा है हे कोरोना माई , अबकी भी पास कराई दा माई केपी इंटर कॉलेज में चल रहे मूल्यांकन में परीक्षकों को संस्कृत की उत्तर पुस्तिकाओं में नोट चस्पा मिले हैं । यहां मिली एक उत्तरपुस्तिका में एक विद्यार्थी ने तो यहां तक लिखा है कि गुरुजी पास जरूर कर दीजिएगा , मुझे अनुवाद नहीं आता । कम से कम 93 नंबर जरूर दीजिएगा । परीक्षक प्रश्नों के ऐसे उत्तर देखकर हैरान हैं । परीक्षा केंद्र पर मिली उत्तरपुस्तिकाएं परीक्षकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं ।


Leave a Reply