Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Salary Update // वेतन की तलाश में गुरुजी, बीईओ नहीं भेज रहे वेतन रिपोर्ट, एओ ने बीएसए को लिखा पत्र


Salary Update // वेतन की तलाश में गुरुजी, बीईओ नहीं भेज रहे वेतन रिपोर्ट, एओ ने बीएसए को लिखा पत्र

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

फिरोजाबाद:- शिक्षको के वेतन पर बीईओ की लापरवाही हर बार भारी पड़ रही है। नबम्बर बीत चुका है, लेकिन अभी तक सिर्फ तीन ब्लॉक की वेतन वैरियस रिपोर्ट ही वित्त एवं लेखाधिकारी दफ्तर पहुंची है। इस पर है। एओ बेसिक ने बीएसए को पत्र भेजा है

वेतन वैरिएशन रिपोर्ट प्रत्येक माह की 25 तारीख को जमा करना होता है:-

वेतन वेरिएशन रिपोर्ट को हर महीने 25 तारीख को जमा करना होता है, लेकिन हर बार रिपोर्ट देरी से जमा होती है। मंगलवार को 30 नवंबर तक खैरगढ़, फिरोजाबाद एवं टूंडला की ही रिपोर्ट वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय पहुंची थी। इससे नवंबर का वेतन भुगतान भी समय पर होता नहीं दिख रहा है। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा जावेद ने इस संबंध में बीएसए को पत्र लिखकर कहा है कि कई बार कहने पर भी खंड शिक्षा अधिकारी समय से वेतन वेरिएशन रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। बीएसए अपने स्तर से खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दें समय से वेतन भुगतान किया जा सके।

इन ब्लॉकों के नहीं मिली रिपोर्ट:-

जनपद के एका, मदनपुर, नगर क्षेत्र फिरोजाबाद एवं शिकोहाबाद, जसराना, नारखी, अरांव एवं शिकोहाबाद ब्लॉक के वेतन रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।


Exit mobile version