जेल में बंद गुरुजी, शिक्षक स्टाफ को जानकारी नहीं : अब निलंबन की तैयारी

एक विवाद में मथुरा जेल में बंद एक शिक्षक के संबंध में स्कूल के शिक्षकों को भी जानकारी नहीं थी। जब बीईओ को स्कूल पहुंचने पर शिक्षक के कई दिनों से ना आने की जानकारी मिली तो उन्हें पूछताछ की शिक्षक की बहन के द्वारा शिक्षक के जेल जाने की जानकारी मिलने पर बीईओ ने बीएसए को आख्या भेजी है।

बीते दिनों में एक का खंड शिक्षा अधिकारी राम रूप में नगला मुरली के स्कूल का निरीक्षण किया इस दौरान स्कूल में तैनात शिक्षक अजय सिंह गैरहाजिर मिले शिक्षक के संबंध में अन्य शिक्षकों से भी पूछा गया लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पाए। इस पर बीईओ ने उक्त शिक्षक के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए उक्त शिक्षक का फोन मिलवाया तो वह बंद था। बीईओ ने शिक्षक के संबंध में जानकारी की तो शिक्षक की बहन ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि फरह मथुरा में मोहल्ले के एक व्यक्ति ने ईर्ष्या द्वेष के चलते शिक्षक को झूठे मुकदमे में जेल भिजवा दिया है। बीईओ राम रूप का कहना है कि शिक्षक के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या भेज रहे हैं।

बीईओ ने फोन पर एक शिक्षक के जेल में बंद होने की जानकारी दी है। उनकी आख्या आते ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply