मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षकों की ‘सब्जेक्ट मैपिंग’ के संदर्भ में दिशा निर्देश

उक्त क्रम में विषय अंकन के सन्दर्भ में निम्नलिखित स्थिति स्पष्ट की जाती है।

1. गणित – विज्ञान विषय से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों के सन्दर्भ उनकी सब्जेक्ट मैपिंग गणित / विज्ञान अध्यापक के रूप में की जाये ।

2. उर्दू अध्यापकों के सन्दर्भ में प्रधानाध्यापक प्रा ० वि ० अथवा सहायक अध्यापक उ ० प्रा ० वि ० में पदोन्नति प्राप्त हेतु चयनित विषय की सब्जेक्ट मैपिंग की जाये ( साक्ष्य के रूप में पदोन्नति आदेश का अवलोकन करें ) ।

3. शेष अध्यापकों के सन्दर्भ में प्रधानाध्यापक प्रा ० वि ० अथवा सहायक अध्यापक उ. प्रा. वि. में पदोन्नति प्राप्त हेतु चयनित विषय अथवा उनके स्नातक / इण्टरमीडिएट में मुख्य विषय के आधार पर सब्जेक्ट मैपिंग की जाये ( साक्ष्य के रूप में पदोन्नति आदेश का अवलोकन करें ) ।


Leave a Reply