जिला स्तरीय आदेश

मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षकों की ‘सब्जेक्ट मैपिंग’ के संदर्भ में दिशा निर्देश


मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय शिक्षकों की ‘सब्जेक्ट मैपिंग’ के संदर्भ में दिशा निर्देश

उक्त क्रम में विषय अंकन के सन्दर्भ में निम्नलिखित स्थिति स्पष्ट की जाती है।

1. गणित – विज्ञान विषय से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों के सन्दर्भ उनकी सब्जेक्ट मैपिंग गणित / विज्ञान अध्यापक के रूप में की जाये ।

2. उर्दू अध्यापकों के सन्दर्भ में प्रधानाध्यापक प्रा ० वि ० अथवा सहायक अध्यापक उ ० प्रा ० वि ० में पदोन्नति प्राप्त हेतु चयनित विषय की सब्जेक्ट मैपिंग की जाये ( साक्ष्य के रूप में पदोन्नति आदेश का अवलोकन करें ) ।

Related Articles

3. शेष अध्यापकों के सन्दर्भ में प्रधानाध्यापक प्रा ० वि ० अथवा सहायक अध्यापक उ. प्रा. वि. में पदोन्नति प्राप्त हेतु चयनित विषय अथवा उनके स्नातक / इण्टरमीडिएट में मुख्य विषय के आधार पर सब्जेक्ट मैपिंग की जाये ( साक्ष्य के रूप में पदोन्नति आदेश का अवलोकन करें ) ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button