बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों में छात्रों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन कराये जाने हेतु विस्तृत निर्देश


परिषदीय विद्यालयों एवं केजीबीवी में छात्रों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन (NAT) कराये जाने हेतु विस्तृत निर्देश, देखें

कृपया ध्यान दें-

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक-5376 दिनांक 30 सितंबर 2022 के द्वारा कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय विद्यालयों एवं केजीबीवी में अध्ययनरत सभी बच्चों का सरल ऐप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन कराये जाने हेतु विस्तृत निर्देश प्रेषित किए गए हैं। तत्क्रम में अयोध्या एवं लखनऊ मण्डल के जनपदों को छोड़कर शेष डायट को प्रश्न पत्र एवं ओ.एम.आर. शीट्स के मुद्रण हेतु धनराशि रु0 264.4577 लाख की लिमिट जारी की जा रही है।

NAT आकलन सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 10 से 30 नवम्बर 2022 की अवधि निर्धारित की जा रही है। ( समय सारिणी संलग्न )।

अतः पूर्व में प्रेषित दिशानिर्देश एवं संलग्न आदेश में उल्लिखित विवरणानुसार निर्धारित तिथि को NAT आकलन का आयोजन सुनिश्चित कराया जाये।

आज्ञा से,

महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button