Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

NEET 2022: बड़े बटन वाली पूरी आस्तीन की शर्ट पहन कर न जाएं


NEET 2022: बड़े बटन वाली पूरी आस्तीन की शर्ट पहन कर न जाएं

कानपुर:- राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट 2022) 17 जुलाई को नगर के 35 केंद्रों पर होगी। इसके लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे बड़े बटन वाली फुल आस्तीन की शर्ट न पहनें। छात्राएं बुंदा-बाली व जेवर न पहन कर आएं। नगर में 19601 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर सरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि नीट में छात्र अपने साथ किसी भी तरह की लिखित या छपी सामग्री, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, साइड रूल्स, लॉग टेबल्स, इलेक्ट्रॉनिक घड़ियां जिनमें कैलकुलेटर की सुविधा हो, पेजर, मोबाइल और किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को केवल प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, फोटोग्राफ या कोई अन्य पहचान पत्र ही साथ ले जाने की छूट रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र जो पूरी आस्तीन की शर्ट या जेवर आदि पहन कर आएंगे, उनकी गंभीरता के साथ तलाशी ली जाएगी। इसमें कम्युनिकेशन डिवाइसेस जैसे कैमरा, कैमरा आदि लगा होने की संभावना रहती है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button