#OPS

2005 से पहले चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन पर विचार करेगी सरकार


निर्दल समूह के सवाल पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने सदन में दिया आश्वासन

लखनऊ:- प्रदेश सरकार 31 मार्च 2005 से पहले चयनित माध्यमिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने के मामले पर विचार करेगी । विधान परिषद में प्रश्न प्रहर में निर्दल समूह के राज बहादुर सिंह चंदेल के सवाल के जवाब में यह आश्वासन माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने दिया । चंदेल ने कहा कि 31 मार्च 2005 से पूर्व नियुक्त किए गए माध्यमिक शिक्षकों को प्रबंधतंत्र की शिथिलता प्रशासनिक कमी और जटिल समायोजन प्रक्रिया के कारण 31 मार्च 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण कराया गया । इन्हें केंद्र सरकार के समान ही पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए । जवाब में गुलाब देवी ने कहा कि 31 मार्च 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रदेश सरकार की अधिसूचना के तहत पुरानी पेंशन का विकल्प नहीं दिया गया है । विधान परिषद सदस्यों ने कहा कि जब लापरवाही प्रबंधन की है , तो इसका दंड शिक्षक क्यों भुगतें । इस पर गुलाब देवी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण प्रश्न है । हम इस पर विचार करके उचित निर्णय लेंगे ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button