प्रदेश भर में निलंबित शिक्षकों का शासन ने मांगा ब्योरा
प्रदेशभर के परिषदीय स्कूलों में तैनात 615 शिक्षक वर्तमान में हैं निलंबित
प्रयागराज:- प्रदेशभर के परिषदीय स्कूलों में तैनात 615 शिक्षक वर्तमान में निलंबित हैं। इन पर किसी न किसी तरह के आरोप हैं, साथ ही जांच भी चल रही है। इनके प्रकरण जल्द न निपटने को लेकर शासन ने चिंता जताई। है। प्रयागराज में निलंबित शिक्षकों की संख्या वर्तमान में चार है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद की तरफ से सभी बीएसए को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के निलंबन के संबंध में मंडलीय सहायक होता है। ऐसे में जल्द से जल्द जांच शिक्षा निदेशक की समीक्षा में पता चला प्रक्रिया पूरी करन आगे की कार्रवाई की कि प्रदेश के 615 शिक्षक अभी निलंबित जाए। संबंधित शिक्षकों का विवरण भी हैं। किसी भी शिक्षक की जांच कार्यवाही निर्धारित प्रारूप पर भेजा जाए। बीएसए अधिक समय तक लंबित रहना न तो प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षक के हित में हैं न विद्यालयों के जनपद में मात्र चार शिक्षक निलंबित पठन पाठन के वातावरण के लिए चल रहे हैं। इनके खिलाफ पिछले दिनों ऐसा होने से शिक्षक की सेवाओं का कई शिकायतें मिली थीं। सभी की जांच समुचित लाभ विभाग को नहीं प्राप्त अलग अलग खंड शिक्षाधिकारियों को सौपी गई है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। शासन को भी इस संबंध में सभी की जांच बीईओ को जल्द पूरी करने सूचना भेजी जा रही है।
प्रदेश के 414 शिक्षक मूल विद्यालय से अन्यत्र संवद्ध शासन की ओर से ऐसे शिक्षकों की भी सूची मांगी गई है जो अपने विद्यालय में शिक्षण कार्य न कर किसी अन्य कार्यालय से संबद्ध हैं। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक की तरफ से हुई समीक्षा में पता चला है कि प्रदेश कुल 414 शिक्षक ऐसे हैं जो किसी न किसी कार्यालय से संबद्ध हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों के मूल विद्यालय में न होने से प्रशासनिक क्षमता भी प्रभावित हो रही है। दूसरी तरफ स्कूलों में बच्चों का शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में एक भी शिक्षक ऐसे नहीं हैं जो किसी अन्य कार्यालय से संबद्ध हैं।