प्रयागराजः माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दिनांक 24 मार्च से शुरू हैं।

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम 24 मार्च से शुरू हो गए हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट्स का परीक्षा छोड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। आंकड़े बताते हैं कि बीते 3 दिन में करीब 5 लाख परीक्षार्थी अपना एग्जाम छोड़ चुके हैइसे अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने गम्भीरता से लिया है।

उन्होंने सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज को निर्देश दिया है कि एक समिति गठित कर विभिन्न जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से जानकारी लें कि ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ।

उन्होंने पत्र लिख कहा परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के बाद भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बोर्ड द्वारा गठित समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में कारणों का पता चलने के बाद विशेषज्ञों की समिति द्वारा उन कारणों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा जिससे वे भयमुक्त वातावरण में परीक्षा दे सकेंगे।


Leave a Reply