Salary/DA/Bonus

31 % DA // जनवरी से बढ़कर मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को सैलरी, छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वालों को मिलेगी पूरी धनराशि नगद, जानिए किन्हें मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ


जनवरी से बढ़कर मिलेगी सरकारी कर्मचारियों को सैलरी, छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वालों को मिलेगी पूरी धनराशि नगद, जानिए किन्हें मिलेगा महंगाई भत्ते का लाभ

लखनऊ:- वित्त विभाग ने राज्यकर्मचारियों को जुलाई 2021 के बकाये महंगाई भत्ता (डीए) का शासनादेश जारी कर दिया है। जुलाई से नवंबर माह तक डीए की बढ़ी राशि को कर्मचारियों भविष्य निधि खाते में जमा किया जाएगा। दिसंबर महीने से डीए का भुगतान कर्मचारियों के वेतन के साथ होगा। दिसंबर माह का वेतन जो जनवरी में मिलेगा उसमें सरकार 31 फीसदी की दर से डीए का भुगतान करेगी।

एनपीएस कार्मिकों के एरियर का 90 फीसदी धनराशि का एनएससी मिलेगा

वित्त विभाग की अपर मुख्य सचिव एस. राधा चौहान ने इस आशय का शासनादेश गुरुवार को जारी किया। जुलाई 2021 के डीए के लगने के बाद महंगाई भत्ता जो 28 फीसदी था वह 31 फीसदी हो जाएगा। राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से आच्छादित अधिकारियों व कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की 01 जुलाई से 30 नवंबर 2021 तक की अवशेष राशि की दस फीसदी के बराबर कर्मचारियों के टियर-एक पेंशन खाते में जमा की जाएगी। राज्य सरकार/नियोक्ता द्वारा उक्त अवशेष धनराशि के 14 फीसदी के बराबर अंशदान टियर-एक पेंशन खाते में किया जाएगा। शेष 90 फीसदी धनराशि अधिकारियों व कर्मचारियों को नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के रूप में दी जाएगी।

छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वालों को पूरी धनराशि नकद

जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाएं शासनादेश जारी होने से पूर्व समाप्त हो गई हैं या जो सेवानिवृत्त हो गए हैं अथवा छह माह के अंदर सेवानिवृत्त होने वाले हैं उन्हें देय महंगाई भत्ते के बकाये की पूरी धनराशि का भुगतान नकद किया जाएगा।

इन्हें मिलेगा बढ़े दर से डीए का लाभ

राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षम एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत पदधारकों को मिलेगा बढ़े दर से महंगाई भत्ते का लाभ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button