व्हाट्सएप पर नहीं भेजे जा सकेंगे किसी तरह के सरकारी दस्तावेज, नए संशोधित दिशा-निर्देश जारी
नई दिल्ली:-गोपनीय सूचनाओं के लीक होने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। अब सरकारी दस्तावेज व्हाट्सएप पर टेलीग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं किए जा सकेंगे। यही नहीं गोपनीय मुद्दों से जुड़ी अहम बैठकों में स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच के उपयोग पर भी रोक लगा दी गई है। सरकारी कामकाज की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए सरकार ने नए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए है। यह दिशानिर्देश ऐसे समय में जारी किए गए हैं जबकि गोपनीय सूचनाओं के लिए होने से रोकने के लिए स्थापित राष्ट्रीय संचार दिशा निर्देशों और सरकारी निर्देशों के लगातार उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक संचार दिशानिर्देशों में सभी सरकारी अधिकारियों से कहा गया है कि वे गोपनीय सूचनाओं को व्हाट्सएप या टेलीग्राम इत्यादि पर साझा नहीं करें इन ऐप के सर्वर को विदेश से में निजी कंपनियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है। ऐसे में गोपनीय सूचनाओं का दुरुपयोग किया जा सकता है। एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखते हुए कहा कि सरकारी अधिकारियों को अपने मोबाइल फोन में भी वर्गीकृत या गोपनीय सूचनाएं स्टोर करने से मना किया गया है। इन सूचनाओं को मोबाइल ऐप के जरिए साझा करने से भी मना किया गया है क्योंकि इससे देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। अमेजन के एलेक्सा के होमपॉड जैसे उपकरणों का उपयोग करने से मना किया गया है। वर्चुअल बैठकों के लिए गूगल मीट, जूम ऐप का भी उपयोग करने से मना किया गया है। उनके स्थान पर सीडैक डिपार्टमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग एनआईसी के वीडियो कॉलिंग के उपकरणों का अनिवार्य पासवर्ड के साथ उपयोग करने की सलाह दी गई है।
वर्क फ्रॉम होम के लिए भी दिशा निर्देश जारी
वर्क फ्रॉम होम WFH के दौरान अधिकारी संवाद के लिए सिर्फ ऑफिस एप्लीकेशन का ही उपयोग करें। वर्क फ्रॉम होम के दौरान घरेलू सेटअप के जरिए को अपनी सूचनाएं भी साझा नहीं करें। घरेलू सिस्टम एनआईसी के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए ऑफिस के नेटवर्क से जुड़े होने चाहिए।