बेसिक शिक्षा में निपुण भारत मिशन के लक्ष्य तय, बाल वाटिका में दो अक्षर वाले पांच शब्दों को पढ़ने वाले बच्चे कहलाएंगे निपुण

लखनऊ । बालवाटिका में दो अक्षर वाले पांच शब्दों को पढ़ने वाले बच्चे और कक्षा 3 में 999 तक जोड़ और घटाने के 75 फीसदी प्रश्नों को सही हल करने वाले बच्चे निपुण कहलाएंगे । बेसिक शिक्षा विभाग ने निपुण भारत मिशन के लिए कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारित किए है । विभाग ने कक्षा 1 से 3 तक भाषा और गणित विषय में अधिगम सुनिश्चित करने के लिए निपुण लक्ष्य निर्धारित किए हैं । राज्य परियोजना कार्यालय और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से इनका हर तीन महीने के अंतराल पर मूल्यांकन किया जाएगा ।

ये हैं लक्ष्य:

भाषा-

◆ बाल वाटिका : दो अक्षर वाले पांच शब्दों को सही पढ़ना होगा।

कक्षा -1 पांच सरल शब्दों ( दो अक्षर से बने वाक्य ) सही पढ़ना।

कक्षा -2 : किसी अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ना होगा । अनुच्छेद को पढ़कर 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल करना होगा ।

कक्षा -3 अनुच्छेद को 60 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ना होगा । अनुच्छेद को पढ़कर 75 प्रतिशत प्रश्नों का सही हल करना होगा ।

गणित-

◆ बालिक वाटिका : 10 तक की संख्या पढ़नी होगी । संख्याओं , वस्तुओं , आकृतियों और घटनाओं को क्रम में व्यवस्थित करना ।

कक्षा -1 एक अंकीय जोड़ – घटाव के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल करना ।

कक्षा -2: 99 तक जोड़ घटाव के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल करना ।

कक्षा 3 999 तक के जोड़ – घटाव के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल करना ।


Leave a Reply