Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 12वीं तक पढ़ेंगी छात्राएं


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 12वीं तक पढ़ेंगी छात्राएं

कासगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में छात्राएं अब 12वीं कक्षा तक अध्यन कर सकेंगी। जिले के दो विद्यालयों में छह से 12वीं तक की कक्षाएं लगना शुरू हो चुकी हैं। छह विद्यालयों को उच्चीकृत करने के प्रस्ताव बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा भेजे गए हैं। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अभी तक कक्षा छह से आठ तक ही पढ़ाई होती थी।शनिवार को डीसी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सहावर व गंजंडुडवारा के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कक्षा छह से 12वीं की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।

विभाग सभी आठ विद्यालयों को उच्चीकृत करके 12वीं तक पढ़ाई कराना चाहता है। जिले में अभी तक कक्षा छह से आठवीं तक ही पढ़ाई होती थी। जिसकी वजह से आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्राओं के अन्य विद्यालयों में जाना पढ़ता था। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के उच्चीकृत होने से छात्राएं इन्हीं विद्यालयों में रहकर अध्यन करती हैं।


Exit mobile version