स्कूल दूसरी जगह शिफ्ट करने पर फूट-फूटकर रोई छात्राएं, बोलीं- वहां के बच्चे हमें चिढ़ाते हैं*
आगरा। आगरा के सीतानगर स्थित गीता स्मारक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया, लेकिन बच्चे वहां जाने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि दूसरे स्कूल के बच्चों ने उन्हें चिढ़ाते हैं। कहते हैं कि हमारे स्कूल में क्यों आए हो ? शनिवार को यह बताते हुए छात्राएं फूट-फूटकर रोने लगीं।
उन्होंने कहा कि उन्हें दूसरे स्कूल में नहीं जाना है। इसी स्कूल में पढ़ना है। रोते हुए बच्चों का वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गीता स्मारक प्राथमिक विद्यालय में करीब 80 बच्चे पढ़ते हैं। यह विद्यालय काफी समय से दान के भवन में संचालित हो रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस विद्यालय को थोड़ी दूर स्थित चीनी का रोजा प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट करने के आदेश दिए। आदेश के बाद शुक्रवार को शिक्षक बच्चों को दूसरे स्कूल में ले गए थे, लेकिन शनिवार को फिर सभी गीता स्मारक प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए।
अभिभावकों ने किया विरोध
बच्चों के साथ अभिभावक भी आए। अभिभावकों ने स्कूल शिफ्ट किए जाने का विरोध किया। अभिभावक संजय ने बताया कि दूसरे स्कूल के लिए सड़क पार करनी होगी। ऐसे में हादसा होने का डर है। अगर बच्चों को कुछ हो गया तो कौन जिम्मेदार होगा। वहीं छात्राओं ने रोते हुए बताया कि वो दूसरे स्कूल में नहीं जाएंगे। वहां के बच्चे उन्हें चिढ़ाते हैं। सड़क भी पार करनी होती है। शिक्षिकाओं ने बच्चों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नही माने ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat