यू-डायस कोड देखकर ही बच्चों का विद्यालय में कराएं एडमिशन, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

वाराणसी:- महामारी संक्रमण के चलते विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित है लेकिन नए सत्र में दाखिला का दौर अभी से शुरु हो गया है। जनपद के अंग्रेजी माध्यमों के तमाम विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन पत्र का वितरण जारी है। वहीं अब भी जनपद में कई विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं। खास तौर पर कक्षा 5 तक के कई विद्यालय अभी बगैर मान्यता के संचालित होने की संभावना है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से विद्यालय का यू डाइस कोड देखकर ही बच्चों का दाखिला लेने का सुझाव दिया है।

बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि अभी भी विद्यालयों को एक यू-डाइस कोड आवंटित किया गया है। यही नहीं जनपद के सभी विद्यालयों को गेट पर ही यू डायस कोड लिखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 11 अंकों का यह कोड में पहले 2 अंक कोड राज्य को दर्शाता है। इसके बाद 2 अंक जिले को, 2 अंक ब्लॉक को, 3 अंक गांव या शहर और अंत में 2 अंक विद्यालय की पहचान को दर्शाता है। इसके माध्यम से विकास खंड संकुल स्तर जिला स्तर के साथ ही राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय की पहचान की जा सकती है।

50,000 नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य

नया शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा। हालांकि सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह तक होने की संभावना जताई जा रही है। दूसरी ओर निजी कालेजों की भाँति बेसिक शिक्षा विभाग में नए सत्र में दाखिले को लेकर ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है। इस क्रम में सत्र 2022-23 में जनपद में करीब 50000 बच्चों का नामांकन बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए जनपद के कई परिषदीय विद्यालयों के हेड मास्टर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।


Leave a Reply