परिषदीय स्कूलों की दीवारों में प्रदर्शित होगी महिलाओं की गौरव गाथा’

बांदा । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी वीर महिलाओं की गौरव गाथा परिषदीय स्कूलों की दीवारें बयां करेंगी । स्कूलों की दीवारों पर रानी लक्ष्मीबाई और सरोजनी नायडू जैसी वीरांगनाओं की जीवन गाथा की पेंटिंग कराई जाएगी । जनपद के सभी 1725 परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की दीवारों की पेंटिंग से बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी । मिशन शक्ति फेज -4 में इसे शामिल किया गया है । बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है । दीवारों में वीर महिलाओं के चित्र , कहानियां आदि प्रदर्शित किए जाएंगे । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । जिला समन्वयक ( बालिका शिक्षा ) पवन कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों में पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है ।


Leave a Reply