परिषदीय स्कूलों के मरम्मत के लिए मिलेगी धनराशि

हेडमास्टरों को सौंपी जाएंगी जिम्मेदारी, पहले चरण में 12 स्कूलों की होगी मरम्मत

प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के भवनों की मरम्मत कराने के लिए अब अलग से बजट मिलेगा।नहेडमास्टरों को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी कि वह धनराशि का सदुपयोग करते हुए भवन की मरम्मत कराएंगे। जिले को पहले चरण में 12 स्कूलों के लिए करीब 56 लाख 53 हजार 438 रुपये का बजट जारी किया गया है।

जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में टूटी फर्श, खिड़की, टपकती छत की मरम्मत कराने के लिए अब अलग से बजट मिलेगा। अभी तक रंगाई-पुताई और फर्नीचर खरीद के लिए ही बजट मिलता था, मगर स्कूलों में मरम्मत का कार्य नहीं होने से स्कूल भवन कम समय में जर्जर हो जाते हैं।

स्कूलों की कोई कमाई ही नहीं होती है, ऐसे में शिक्षक स्कूल भवन की मरम्मत कैसे कराए। विभाग ने अब मांगा है। स्कूलों के हेडमास्टरों से मरम्मत कराने में आने वाले खर्च का डाटा हालांकि शासन ने पूर्व में भेजे गए जारी किया है। प्रस्ताव के अनुसार 12 स्कूलों के लिए 56,53,438 रुपये का बजट जारी किया है।

बीएसए को मिला डायट प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार

प्रतापगढ़ जिले के बीएसए बीएन सिंह को डायट प्राचार्य का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। प्राचार्य हृदयराम आजाद के सेवानिवृत्त होने के बाद प्राचार्य का पद खाली चल रहा है।

“स्कूल भवनों की मरम्मत होने से विद्यालयों की सुंदरता बढ़ेगी। छोटे-छोटे कार्यों के होने से बड़ा काम नहीं बढ़ेगा। हेडमास्टर अपने देखरेख में भवन की मरम्मत कराएंगे।”-प्रदीप कुमार यादव, डीसी, निर्माण

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply