बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेसिक शिक्षकों को वेतन व एरियर के लिए धनराशि आवंटित


बेसिक शिक्षकों को वेतन व एरियर के लिए धनराशि आवंटित

धनराशि आवंटित नहीं होने से अप्रैल का नहीं मिला वेतन, शिक्षकों ने की थी वेतन के लिए धनराशि आवंटन की मांग

रप्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत करीब 4.50 लाख शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन अब निर्गत हो सकेगा। वेतन व एरियर के मद में धनराशि आवंटित नहीं किए जाने के कारण अप्रैल का वेतन एक मई को बैंक खाते में नहीं पहुंचा।

वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद राकेश सिंह ने वेतन के लिए धनराशि आवंटित कर सभी आहरण वितरण अधिकारी/वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र भेजा है। वेतन व एरियर मद में 21625.3 करोड़ रुपये प्रथम छह माह के लिए आवंटित किए गए हैं।

वित्त नियंत्रक ने आहरण वितरण अधिकारी को भेजे पत्र में बताया है कि परिषदीय शिक्षक व शिक्षणेतर कर्मचारियों के वेतन आदि के लिए प्रथम छह माह के लिए स्वीकृत 23615 करोड़ रुपये के सापेक्ष धनराशि जारी की गई है। इसमें नियमित वेतन मद में 21358.75 करोड़ रुपये तथा एरियर वेतन मद में 266.55 करोड़ रुपये यानी 21625.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

वित्त नियंत्रक ने कहा है कि धनराशि का आहरण एवं व्यय नियमानुसार करने के साथ धनराशि का प्रतिमाह उपभोग प्रमाणपत्र परिषद मुख्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाए। आवंटित अनुदान की धनराशि का व्यय उसी प्रयोजन पर किया जाना है, जिसके लिए धनराशि आवंटित की गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button