Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षकों को जारी धनराशि पहले से हुई कम, पहले मिलते थे इतने-अब मिलेंगे इतने रुपए।


बेसिक शिक्षकों को जारी धनराशि पहले से हुई कम, पहले मिलते थे इतने-अब मिलेंगे इतने रुपए।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में सरकारी शिक्षकों को समग्र शिक्षा के अंतर्गत वर्ष 2021 22 में शिक्षण अधिगम सामग्री (Teaching Learning Material TLM) के निर्माण हेतु प्रति अध्यापक ₹300 जारी किए गए हैं इससे अपेक्षित है कि अध्यापक शिक्षण अधिगम से संबंधित सामग्री का निर्माण करेंगे।

हम आपको बता दें कि इससे पूर्व इस टीएलएम मद हेतु ₹500 प्रति शिक्षक बेसिक शिक्षा से निर्गत किया जाता रहा है। एक तरफ जहां महंगाई कमर तोड़ रही है ऐसे में मात्र ₹300 ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगी। पहले से ही सरकारी शिक्षक मिड डे मील का निर्माण 2 वर्ष पुरानी कन्वर्जन कास्ट पर कर रहे है। एक तरफ आलू दाल टमाटर प्याज तेल दूध फल आदि के दामों में आसमान छूती वृद्धि हो रही है उनके पक्ष में कोई भी अधिकारी इनकी बात रखने वाला आगे नहीं आता वरुण ताबड़तोड़ चेकिंग के बाद कार्रवाई के नोटिस भेज आला अधिकारियों के सामने अपनी इमेज बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।


Exit mobile version