अगले शैक्षिक सत्र से बीए-B.Ed बीएससी-B.Ed और बीकॉम-B.Ed कोर्सेस में ले सकेंगे ऐडमिशन, नोटिफिकेशन जारी

Ministry of Education on iTEP अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू होने वाले 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के अंतर्गत यह कोर्सेज आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीमो के लिए डिजाइन किए गए हैं। बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड इन कोर्स को एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों से अगले एकेडमिक ईयर में दाखिला लिया जा सकेगा।

नई दिल्ली मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन आईटीईपी: शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद NCTE द्वारा एजुकेशन से संबंधित ड्यूअल डिग्री एजुकेशन कोर्स शुरू किए हैं। अगले शैक्षिक सत्र 2022-23 से शुरू होने वाले यह कोर्स आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीमो के लिए डिजाइन किए गए हैं। इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा अधिसूचना बुधवार 27 अक्टूबर 2021 को की गई और इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया के जरिए कहा “अध्यापक शिक्षा में एक नए युग की शुरुआत हो गई है राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के सुझावों के अनुरूप एनसीटीई द्वारा लांच किए गए 4 वर्षीय iTEP से नई पीढ़ी के लिए शिक्षकों के विकास में सहयोग मिलेगा जो कि हमारे युवाओं को फ्यूचर रेडी और हमारे देश को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

बता दें कि वर्तमान में उम्मीदवारों को 3 वर्षीय बीए बीएससी व बीकॉम करने के बाद 2 वर्षीय B.Ed करना होता है आईटीईपी के अंतर्गत ड्यूअल डिग्री एजुकेशन कोर्स से उम्मीदवारों का एक साल बच जाएगा। कोर्स कंप्लीट करने वाले विद्यार्थियों को बीए-B.Ed, बीएससी-B.Ed या बीकॉम-B.Ed की डिग्री दी जाएगी। साथ ही आईटीईपी के अंतर्गत ड्यूअल डिग्री एजुकेशन कोर्स के लिए स्टूडेंट्स सीधे 12वीं के बाद ही दाखिला ले पाएंगे।

National Common Entrance Test (NCET) से मिलेगा दाखिला:

इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा ताजा किए गए अपडेट के अनुसार आईटीईपी के अंतर्गत 4 वर्षीय ड्युअल डिग्री एजुकेशन कोर्स दाखिले लेने के लिए उम्मीदवारों का चयन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA द्वारा आयोजित किए जाने वाले नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट NCET के आधार पर किया जाएगा।


Leave a Reply