बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

इस शैक्षिक सत्र डिजिटल पर रहेगा जोर, हाजिरी से लेकर निरीक्षण तक टैबलेट पर, प्राइमरी स्कूलों के दो शिक्षकों को दिया जाएगा लैपटॉप


प्राइमरी स्कूलों के दो शिक्षकों को लैपटॉप दिया जाएगा।

लखनऊ:- इस शैक्षिक सत्र में यूपी में डिजिटल पर जोर रहेगा। प्राइमरी के साथ अब माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी टैबलेट दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूलों के दो शिक्षकों को लैपटॉप दिया जाएगा। सभी माध्यमिक स्कूलों, केजीबीवी और 21 हजार प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी लगाई जाएगी।

ये प्रस्ताव राज्य सरकार समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक कार्ययोजना में भेज रही है। प्रदेश में 2675 माध्यमिक और 1.33 लाख प्राइमरी व जूनियर स्कूल हैं।प्राइमरी स्कूलों में डाटा अपलोड करने से लेकर बायोमीट्रिक हाजिरी तक के लिए टैबलेट देने की योजना पर पिछले तीन सालों से काम चल रहा है लेकिन अभी तक प्रधानाध्यापकों के पास टैबलेट नहीं पहुंचा है। अब इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी टैबलेट दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूलों के दो शिक्षकों को हिन्दी व गणित को सुदृढ़ बनाने के लिए दो शिक्षकों को लैपटॉप दिया जाएगा। इसकी मदद से स्कूलों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, निरीक्षण, हाजिरी व अन्य कामों को प्रधानाध्यापक अपने स्कूल से कर सकेंगे।

ई लाइब्रेरी पोर्टल भी बन रहा है

प्रदेश सरकार छात्रों तक अध्ययन सामग्री की आसानी से उपलब्धता के लिए ई–लाइब्रेरी पोर्टल विकसित करेगी। इससे कम संसाधनों में विद्यार्थियों तक शैक्षिक सामग्री की पहुंच आसान होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसे 100 दिनों की कार्ययोजना में शामिल किया है। इससे छात्र कहीं भी रहकर अपनी पढाई को अच्छे से कर सकेंगे। ई–लाइब्रेरी पोर्टल पर सम सामायिक और सन्दर्भ सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी। इसके माध्यम से लगभग 30 लाख विद्यार्थी/जन सामान्य लाभान्वित होंगे जिन्हें सतत अध्ययन की सुविधा भी मिलेगी ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button