बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

इस बार समय से मिलेंगी निशुल्क पाठ्यपुस्तकें टेण्डर जारी, इस महीने के अंत में होंगे अनुबंध


इस बार समय से मिलेंगी निशुल्क पाठ्यपुस्तकें टेण्डर जारी, इस महीने के अंत में होंगे अनुबंध

लखनऊ:- परिषदीय स्कूल में निशुल्क दी जाने वाली किताबें अगले सत्र में समय से मिलेंगी। इसके लिए शासन की अनुमति के बाद टेण्डर निकाल दिया गया है। इस महीने के अंत में प्रकाशकों व मुद्रकों के साथ अनुबंध कर लिया जाएगा।सरकारी व सहायताप्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले 1.91 करोड़ बच्चों को सरकार पाठ्य पुस्तकें व कार्य पुस्तिकाएं उपलब्ध कराती है। अभी कक्षा चार से आठ तक के लिए टेण्डर निकाला गया है।

कक्षा एक से तीन तक के लिए 2023-24 से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया जाना है लिहाजा कैबिनेट से मंजूरी के बाद इसके लिए भी टेण्डर निकाला जाएगा। वहीं कक्षा चार से आठ तक के लिए नवम्बर के अंत तक अनुबंध किया जाएगा और अनुबंध के तीन महीने के अंदर किताबों की सप्लाई शुरू हो जाती है। लिहाजा, मार्च में किताबें पहुंचने लगेंगी और अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत के साथ ही बच्चों को किताबें दी जाएंगी।

अगर ऐसा होता है तो कई दशकों बाद बच्चों को अप्रैल में किताबें मिल पाएंगी। इधर के वर्षों में किताबों के स्कूलों में पहुंचने की लेटलतीफी ही सुर्खियां बनती रही हैं। इस सत्र में भी अनुबंध ही जून में हो पाया और किताबें सितम्बर में स्कूलों तक पहुंची, जबकि सत्र अप्रैल से शुरू होता है। बच्चों को सत्र की शुरुआत से पुरानी किताबों से काम चलाना पड़ता है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button