Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET 2021 || रोडवेज बसों में 3 दिन तक मुफ्त सफर कर सकेंगे टीईटी अभ्यर्थी


प्रदेश भर में 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा आयोजित होनी है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी परिवहन निगम की बस में 3 तक दिन निशुल्क सफर कर सकेंगे।

इस संबंध में निगम के प्रबंधक निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधक एवं प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को सर्कुलर भेजकर बसों का इंतजाम करने का आदेश दिया है। सर्कुलर में कहा गया है कि टीईटी परीक्षा से एक दिन पहले यानी 22 जनवरी से परीक्षा के 1 दिन बाद 24 जनवरी तक अभ्यर्थी निशुल्क बस पर सफर कर सकेंगे। टीईटी अभ्यर्थियों को सफर के लिए बस के परिचालक को परीक्षा का प्रवेश पत्र दिखाना होगा और उसकी एक प्रति भी देना पड़ेगा। इस प्रवेश पत्र के आधार पर शासन से निगम को अभ्यर्थी के किराए का भुगतान मिलेगा।


Exit mobile version