Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

UPTET-2021 || आज से टीईटी परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क रोडवेज बसें शुरू, लखनऊ समेत 07 शहरो में निःशुल्क सिटी बसें भी चलेगी


आज से टीईटी परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क रोडवेज बसें शुरू, लखनऊ समेत 07 शहरो में निःशुल्क सिटी बसें भी चलेगी

लखनऊ:-प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी uptet 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क रोडवेज बसें चलेंगी। परीक्षार्थियों को यह बसें 3 दिनों तक यानी 22 जनवरी से 24 जनवरी रात 12:00 बजे तक मिलेंगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी बस कंडक्टर को देकर फ्री में सफर कर सकेंगे।

परिवहन निगम के एमडी आर के सिंह ने बताया कि शासन के बीते 23 दिसम्बर के आदेश के तहत परीक्षार्थियों को निशुल्क बसे मुहैया कराई जा रही है। निशुल्क बस यात्रा के लिए प्रदेश भर के रोडवेज अधिकारियों को दिशा निर्देश भेज दिया गया है। बस में यात्रा के दौरान महामारी प्रोटोकॉल के नियमों के तहत जितनी सीटें होंगे उतने ही परीक्षार्थी सफर कर सकेंगे।

लखनऊ समय 07 शहरों में 2 दिन तक निशुल्क सिटी बस चलेगी

परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए निशुल्क सिटी बसे भी चली जाएंगी। नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ समय प्रदेश के सात शहरों में चलने वाली 800 cng और 200 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा फ्री मुहैया कराएगा। इनमें लखनऊ, कानपुर,गोरखपुर,प्रयागराज, झांसी, मथुरा-वृंदावन व आगरा शामिल है। हर शहर के बस अड्डों पर परीक्षार्थियों के लिए उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाले बस ड्राइवरों और कंडक्टरो को अतिरिक्त भत्ता भी मिलेगा। यह भत्ता अधिकतम ₹300 प्रति ड्राइवर-कंडक्टर को वेतन के साथ दिया जाएगा।


Exit mobile version