Free Laptop & Tablet // 15 दिसंबर के बाद छात्रों को फ्री लैपटॉप और टेबलेट बांटेगी योगी सरकार, छात्रों का डाटा हो रहा अपलोड
गोरखपुर:- योगी सरकार 15 दिसंबर के बाद युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करने जा रही है। इसके लिए बनाए गए डीजे-शक्ति पोर्टल पर गोरखपुर जिले से गुरुवार तक 1’03,432 छात्रों को डाटा अपलोड किया जा चुका है। इसमें 24400 का डाटा राज्य स्तर पर निगरानी के लगाए गए यूपी डिस्को ने सत्यापन भी कर दिया है। डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से लैपटाप और टेबलेट का वितरण किया जाएगा। इसी पोर्टल के जरिए भविष्य में पढ़ाई के लिए जरूरी कंटेंट भी मिलेगा।
जल्द से जल्द लैपटॉप एवं टेबलेट छात्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने पंजीकरण से छूट प्रदान कर दी है। अब छात्र जिन संस्थान में अध्ययन कर रहे हैं वहीं पोर्टल पर डाटा अपलोड करेंगे। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन या टैबलेट स्नातक एवं परास्नातक बीटेक, एमटेक, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, चिकित्सा शिक्षा, पैरामेडिकल और कौशल विकास मिशन के प्रति शिक्षकों को मिलेगी। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में 6 सदस्य कमेटी गठित की गई है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी उच्च शिक्षा अधिकारी, ई डिस्टिक मैनेजर नीरज श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल हैं। कमेटी के नोडल एवं सदस्य सचिव एडीएम ई पुरुषोत्तम दास गुप्ता को बनाया गया है।यह कमेटी जल्द से जल्द से शिक्षण संस्थानों से समन्वय कर पोर्टल पर छात्रों का डाटा विरोध करेगी।
फ्री लैपटॉप और टेबलेट के लिए नहीं करना होगा पंजीकरण
छात्रों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने पंजीकरण से लेकर वेतन में तक की व्यवस्था फ्री कर दी है छात्रों का डाटा कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालयों को दिया जाएगा विश्वविद्यालय छात्रों का डाटा शीट करेंगे इसी तरह अन्य संबंधित संस्थानों का डाटा भी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।