बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

आजमगढ़, मऊ व बलिया के चार शिक्षकों की सेवा समाप्त


आजमगढ़, मऊ व बलिया के चार शिक्षकों की सेवा समाप्त

बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दो महिला शिक्षकों समेत चार शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया है। इनमें आजमगढ़ और मऊ के एक-एक और बलिया के दो सहायक अध्यापक हैं। एक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेठी बीएसए को पत्र लिख कर सूचित किया है। पांचों शिक्षकों की नियुक्ति 69 हजार शिक्षक भर्ती के दौरान हुई थी।

बीएसए ने बताया है कि शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय, इस्लामिया में तैनात सहायक अध्यापक गुलाब चंद निवासी चक्रपानपुर, कनैला थाना जहानागंज (आजमगढ़), विकास खंड सीयर के कंपाजिट विद्यालय सोनाडीह में तैनात सहायक अध्यापक दिलीप कुमार यादव निवासी कमरौली, विलासपुर (नगरा) की सेवा समाप्त कर दी गई। इसके अलावा

गड़वार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय

चार शिक्षकों को सेवामुक्त कर दिया गया है। जबकि एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए अमेठी के बीएसए को पत्र लिखा मनीष कुमार सिंह, बीएसए गया है।

त्रिकालपुर में सहायक अध्यापक निवेदिता सिंह निवासी ताड़ीबड़ागांव (नगरा) और रसड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नसरथपुर में सहायक अध्यापक खुशबू निवासी बरौली (घोसी, मऊ) की सेवा समाप्त कर दी गई है। जबकि अमेठी जिले में स्थानांतरित स्निग्धा श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए अमेठी को पत्र लिखा गया है।

पिछले 25 अप्रैल को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बीएसए को पत्र लिखा था। इसमें 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित ऐसे अभ्यर्थी जो 22.12.2018 तक बीटीसी परीक्षा में अनुत्तीर्ण थे तथा 22.12.2018 के बाद बैंक पेपर से उत्तीर्ण हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button