UGC ने फर्जी घोषित किए गए 21 विश्वविद्यालयों में उत्तर प्रदेश के चार

पश्चिम बंगाल समेत सात राज्यों में भी गैर मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय

नई दिल्ली । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) ने शुक्रवार को 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया । इनमें अधिकांश दिल्ली और यूपी के हैं । यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा , ये विश्वविद्यालय किसी प्रकार की कोई डिग्री नहीं दे सकते ।

विज्ञप्ति में जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि छात्रों एवं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि देश के विभिन्न भागों में 21 गैर मान्यता प्राप्त संस्थान कार्यरत हैं , जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अधिनियमन 1956 का उल्लंघन कर रहे हैं । इनमें सबसे अधिक दिल्ली में 8 , उत्तर प्रदेश में 4 , पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा में 2-2 व कर्नाटक , केरल , महाराष्ट्र , यूजीसी द्वारा फर्जी विश्वविद्यालयों के बारे पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में एक – एक फर्जी विश्वविद्यालय हैं ।

यूपी के इन विश्वविद्यालयों की डिग्री की मान्यता नहीं:

उत्तर प्रदेश से सूची में दर्ज फर्जी विश्वविद्यालयों में गांधी हिंदी विद्यापीठ , नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होम्योपैथी , नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी और भारतीय शिक्षा परिषद शामिल हैं ।


Leave a Reply