दुःखद: नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

बिग ब्रेकिंग

गुरुग्राम : नहीं रहे मुलायम सिंह यादव सुबह 8.15 पर ली अंतिम सांस , सपा संरक्षक व यूपी के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की हुई मौत । 22 अगस्त को किया गया था मेदांता अस्पताल में भर्ती । 1 अक्टूबर की रात को आइसीयु में किया गया था शिफ्ट मेदांता के एक डॉक्टरो का पैनल कर रहा था मुलायम सिंह यादव का इलाज

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव नहीं रहे । पिछले 10 दिन से मेदांता के आईसीयू और क्रिटिकल केयर यूनिट ( सीसीयू ) में जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहने के बाद नेताजी ने सोमवार सुबह 8 बजे के करीब अंतिम सांस ली ।

82 साल की उम्र में उनका निधन हो गया । मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में उनके समर्थकों और पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से जुड़कर काम करने वाले राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है ।

मुलायम सिंह जी का राजनैतिक सफर:

राजनीतिक यात्रा 1967 में , वह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए ।

1977 : में , वह पहली बार उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री बने ।

1980 : में , वह लोक दल के अध्यक्ष बने । 1982 से

1985 : तक , उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विपक्ष के नेता के रूप में पद संभाला ।

1989 : में , वह पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।

1990 : में , वह चंद्रशेखर की पार्टी जनता दल ( समाजवादी ) में शामिल हुए ।

1992 : में , उन्होंने समाजवादी पार्टी ( सोशलिस्ट ) की स्थापना की ।

1993 : में , वह दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।

1996 : में , वह मैनपुरी क्षेत्र से 11 वीं लोकसभा के सद्स्य चुने गए थे ।

1999 : में , वह संयुक्त मोर्चा गठबंधन सरकार के अंतर्गत भारत के रक्षा मंत्री बने

1999 : में , उन्होंने दो लोकसभा सीटों- संभल , कन्नौज से चुनाव लड़ा और दोनों ही सीटें जीतीं ।

2003 : में , वह तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।

2004 : में , उन्होंने 183,8 99 वोटों के अंतर से गन्नौर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी , जो अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड माना जाता है ।

2004 : में , उन्होंने मैनपुरी क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीता ।

2014 : में , उन्होंने 16 वीं लोकसभा चुनाव के दौरान दो सीटों आज़मगढ़ , मैनपुरी से चुना लड़ा और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की ।

व्यक्तिगत जीवन:

जन्मतिथि 22 नवंबर 1939 जन्मस्थान सैफई , जिला इटावा , उत्तर प्रदेश राशि वृश्चिक राष्ट्रीयता भारतीय गृहनगर सैफई , जिला इटावा , उत्तर प्रदेश

कॉलेज / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय के . के . कॉलेज , इटावा , उत्तर प्रदेश ए . के . कॉलेज , शिकोहाबाद , उत्तर प्रदेश बी.आर. कॉलेज , आगरा विश्वविद्यालय , आगरा , उत्तर प्रदेश

शैक्षिक योग्यता:

बी ० ए ० , राजनीति शास्त्र ( दूरस्थ शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से )

एम ० ए ० , राजनीति शास्त्र ( गुजरात विश्वविद्यालय से ) डेब्यू वर्ष 1967 में , वह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य चुने गए थे ।

पता पोस्ट – सैफई , जिला इटावा 26001 , उत्तर प्रदेश

शौक / अभिरुचि कुश्ती करना , पुस्तकें पढ़ना , संगीत सुनना , लोक – नृत्य देखना


Leave a Reply