उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022- यदि आप सरकारी कर्मचारी है और अपने ही गृह जनपद में ही तैनात हैं तो इसे भरकर आपको कहीं नहीं भेजना है। जब दूसरे चुनाव ट्रेनिंग होगी तब ट्रेनिंग स्थल पर ही विधानसभा वार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। फार्म-12 भरकर और साथ में पहचान पत्र से ले जाकर जिस विधानसभा में आपका वोट है उस बूथ पर वोट डाल सकते हैं।

यदि आप की तैनाती आपके अपने गृह जनपद में नहीं है तो इसे भरकर अपने जनपद की जिस विधानसभा से आपका वोट है। उसके रिटर्निंग ऑफिसर को यह फॉर्म डाक से भेज दे। वहां से आपके तैनाती स्थल के पते पर बैलेट पेपर आ जाएगा जिस पर मतदान करके रिटर्निंग ऑफिसर को डाक से वापस भेज दें। डाक खर्च निशुल्क है।


Leave a Reply