Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा: तबादले के लिए ‘डाटा सही है’ शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्र


बेसिक शिक्षा: तबादले के लिए ‘डाटा सही है’ शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्र

गाजीपुर:- जनपद के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों का लंबे समय से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का इंतजार अब खत्म होता दिख रहा है । क्योंकि शासन की और से तबादला नीति भी जारी कर दी गई है । उधर , विभागीय अधिकारियों की मानें तो तबादले की सूची को मानव संपदा पर आनलाइन अपलोड करने का काम लगभग पूरा किया जा चुका है ।

जिले में 2269 परिषदीय विद्यालयों में लगभग दस हजार शिक्षक कार्यरत हैं । स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों का अनुपात नियमों के मुताबिक नहीं है । इसीलिए इसे ठीक करने के लिए विभाग की भी तबादले का इंतजार है । शैक्षिक सत्र 2022-23 में शिक्षकों के स्थानांतरण च समायोजन की नीति शासन ने जारी कर दी है । इसे देखते हुए ही मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों से संबंधित समस्त विवरण को समय रहते पूरा करना था । हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि तबादले के इच्छुक समस्त शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है ।

नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को पोर्टल पर नियुक्ति की तिथि पैन , आधार नंबर वैवाहिक स्थिति स्कूल में तैनाती की अवधि अंकपत्र , असाध्य या गंभीर रूप से ग्रसित होने पर चिकित्सा प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य कई सूचना पोर्टल पर अपडेट किया जाना है । इसके लिए जिला स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी को सभी शिक्षकों का डाटा सही कराना होगा ।

अधिकारियों का कहना है कि 26 अगस्त की सुबह 10 बजे नोडल अधिकारी को लखनऊ में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर डाटा शुद्ध होने का शपथ पत्र देना होगा । वहीं यह भी कहा गया है कि डाटा गलत मिलने पर शिक्षकों के स्थानांतरण में रुकावट आ सकती है ।


Exit mobile version