MDM (मध्यान्ह भोजन योजना)

प्राइमरी को ₹636 और जूनियर के बच्चों को ₹901 मिलेगा खाद्य सुरक्षा भत्ता


मार्च से अगस्त 2021 के खाद्य सुरक्षा भत्ता का पैसा भेजा गया जिलों को

लखनऊ:- प्रधानमंत्री पोषण योजना (पुरानी मिड डे मील योजना) के तहत 2021 के मार्च से अगस्त तक के बकाये का भुगतान अब किया जाएगा। फरवरी, 2022 में इसके लिए आदेश जारी किया गया था लेकिन अब मिड डे मील प्राधिकरण ने धनराशि जारी की है। प्राइमरी (कक्षा एक से पांच) के विद्यार्थियों को 636 रुपये और जूनियर स्कूल (कक्षा छह से आठ) के बच्चों को 901 रुपये दिए जाएंगे। इस संबंध में मिड डे मील की निदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।24 मार्च से 31 अगस्त तक के लिए यह धनराशि दी जा रही है। प्राइमरी के बच्चों को 128 दिन और जूनियर के विद्यार्थियों को 121 दिन की धनराशि दी जाएगी। इसमें गर्मी की छुट्टियों का खाद्य सु़रक्षा भत्ता भी शामिल है।

भत्ते के अलावा राशन भी दिया जाएगा लेकिन राशन केवल कोविड-19 के कारण स्कूल बंद करने का दिया जाएगा। गर्मी की छुट्टियों का राशन नहीं दिया जाएगा क्योंकि सरकार पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन दे रही थी। प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को 94 दिन का 9.4 किलो राशन (3.2 किलो गेहूं व 4.35 किलो चावल) और जूनियर के विद्यार्थियों को 13.05 किलो (4.35 किलो गेहूं व 8.70 किलो चावल)राशन दिया जाना है।इसके अलावा अधिकारी इसका विशेष रूप से निरीक्षण करेंगे और अभिभावकों से संवाद कर खाद्य सुरक्षा भत्ता व राशन वितरण की पुष्टि करेंगे। भ्रमण रिपोर्ट में अधिकारी इसका जिक्र विशेष तौर पर करेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button