ख़बरों की ख़बर

फूड प्वॉइजनिंग से 500 से अधिक छात्राएं बीमार


फूड प्वॉइजनिंग से 500 से अधिक छात्राएं बीमार

अलीगढ़। एएमयू में मंगलवार की रात्र सर सैयद डे पर आयोजित रात्रि भोज में लगभग 500 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के चलते बीमार हो गईं। छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत पर जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि एएमयू में मंगलवार को सर सैयद डे समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। विवि के विभिन्न हॉलों में डिनर का भव्य आयोजन किया गया।

इसमें करीब 1500 छात्राओं के अलावा अन्य अतिथियों ने रात्रि भोज में हिस्सा लिया। छात्राएं जब डिस्चार्ज होकर वापस छात्रावास आने लगी तो अन्य छात्राओं ने उनके साथ मिलकर हॉल में जमकर हंगामा काटा। अपने हाथ से ही प्रोवोस्ट का इस्तीफा लिख दिया। उनको पद से हटाने की मांग की। आरोप लगाया कि न तो प्रोवोस्ट एक बार भी उनके बीच पहुंची, ही कोई इंतजामिया का अधिकारी उनके बीच पहुंचा। छात्राओं ने इस पर रोष जताया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button