DEEKSHA/NISHTHA Trainings

परिषदीय शिक्षकों को FLN प्रशिक्षण की देनी होगी लिखित परीक्षा


शिक्षकों की जल्द होगी परीक्षा

फिरोजाबाद:-आपने ऐसा FLN प्रशिक्षण लिया है तो 100 सवालों से सामना करने के लिए तैयार हो जाएं। जिस तरह से प्रशिक्षण में गैर हाजिरी का खेल चला है। उसके बाद सीडीओ इस पर गंभीर हुए हैं। परीक्षा के लिए 100 प्रश्नों का प्रश्नपत्र तैयार किया जा रहा है। यह प्रश्न पत्र प्रशिक्षण में सीखे गए शिक्षकों के ज्ञान की परख करेगा।

अरांव ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान सीडीओ चर्चित गौड़ ने प्रशिक्षण में अनियमितताएं पकड़ी थी। इसके बाद में प्रशिक्षण में चले खेल की भी खासी चर्चाएं हुई। इधर सीडीओ ने तय किया है कि प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों का टेस्ट कराया जाए। इसके लिए 100 प्रश्नों का प्रश्न पत्र भी तैयार किया जा रहा है।

डायट मेंटर की मासिक समीक्षा में हुई थी चर्चा

इधर डायट मेंटर के बीते दिनों हुई मासिक समीक्षा बैठक में भी परीक्षा को लेकर चर्चा हुई थी। विभाग में चर्चा है कि इस परीक्षा की जिम्मेदारी भी डायट मेंटर को दी जा सकती है। ताकि परीक्षा की शुचिता कायम रहे।

आज सीडीओ करेंगे बीईओ संग बैठक

बुधवार को सीडीओ चर्चित गौड़ सुबह 11:00 बजे से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ में बैठक करेंगे। वह अपने दफ्तर में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण को लेकर मंथन करेंगे। इसमें परीक्षा की तैयारियों के साथ में रणनीति बनाई जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button