बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा-4 & 5 आज दिनांक 25.08.2023

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 25.08.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 25.08.2023 सप्ताह 06दिवस4 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि) बच्चों से उनकी कोई मनपसंद कविता सुनें। https://youtu.be/C9yOMkglg7Q?feature=shared
🕰️बातचीत (10 मिनट) आज अपने घर से स्कूल आते समय क्या-क्या देखा पर चर्चा करें
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
कक्षा के अन्य बच्चों को पिंकू बनकर “टिफिन बॉक्स” कहानी सुनाने को कहें तथा शिक्षक कहानी से सम्बंधित कुछ प्रश्न भी पूछें।
https://youtu.be/KCBCvl5G1C0
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट)-आवाज़ों से खेलना
कुछ परिचित शब्दों की ध्वनियों को अलग-अलग बोलने को कहें। साथ ही, शब्दों की आखिरी ध्वनि भी पूछें । https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
🕰️लेखन (10 मिनट) टिफिन कितनी तरह की होती है बच्चो से पूछें और उनका चित्र बनाने को कहें।
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) बड़े समूह में चर्चा करें कि आपकी कक्षा में एक जैसी 2 वस्तुएँ कौन-कौन सी हैं?
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट) मौखिक रूप से संख्या पैटर्न पर बातचीत करें। https://youtu.be/Gb9iTpUqvAA?feature=shared
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बड़े समूह में 1-20 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ कराएं https://youtu.be/yrh5mHDdJ8M?si=Zo1fkGiY21hW4vGQ
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के एक अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें व बंडल तीली के साथ हल करवाएं। https://youtu.be/dmtXmRyCf8Y

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 25.08.2023 सप्ताह 06 दिवस 4 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) शिक्षक कोई एक गतिविधि दीक्षा ऐप पर प्ले करें सभी बच्चे देख कर उसी प्रकार करें
🕰️बातचीत-(10 मिनट) खेलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्यों? बातचीत करें।
🕰️कहानी संबंधित गतिविधियां(20मिनट) फुटबॉल कहानी के शीर्षक पर चर्चा https://youtu.be/CKlEdqJ8LQE?si=8yGvOidzkhHLDvTt
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) खीर बनाने में किन-किन वस्तुओं की आवश्यकता होती है। उसकी सूची बनाएँ https://youtu.be/vE1KUpDMXWc?feature=shared
🕰️लेखन (15 मिनट) खेल क्यों जरूरी है? बातचीत करके बच्चों को लिखने के लिए कहे। बच्चे लिखे हुए को पढ़ें।https://youtu.be/qrmaJlZMfTs?si=FHT8Z2R6ZAoYHWhc
📊गणित
📉गणितीय बातचीत ( 20 मिनट) मौखिक रूप से तीन अंकों वाली संख्याएँ बनाने को कहें।
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) तीन अंकों वाली संख्याएँ बनाकर उन्हें शब्दों में भी लिखने को कहें। https://youtu.be/T5nwAlr5oj4?feature=shared
⏲️शाब्दिक सवाल (जोड़, घटाव, गुणा, भाग) (15 मिनट) गुणा व भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) बच्चों से ऐसे सामानों के नाम बताने को कहें जो लुढ़क और फिसल सकती हों।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version