बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए FLN योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 आज दिनांक 13.07.2023

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 13.07 2023 सप्ताह 07दिवस 4 🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (15 मि)
बच्चों के साथ यह कविता हाव भाव से माएँ ।
एक-एक दिन यदि तुम पेड़ लगाओ,
🕰️बातचीत (10 मिनट) रेहान का सवाल कहानी के पाठ / शीर्षक के नाम व पात्रों पर चर्चा करे। https://youtube.com/watch?v=-So0BgcK7o4&feature=share7
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मिनट)
कल पढ़ी गई कहानी बच्चों को अपने शब्दों में बताने के लिए कहें जरूरत के अनुसार पुनः कहानी पढ़कर सुनाएँ। https://youtube.com/watch?v=-So0BgcK7o4&feature=share7
🕰️ध्वनि चेतना (05 मिनट) आवाजों से खेलना
https://youtube.com/watch?v=7mIIk4Eed2U&feature=share7
🕰️लेखन (10 मिनट) स्कूल विषय पर बच्चों से चर्चा करें व उससे सम्बंधित चित्र बनाने को कहें। https://youtu.be/Vy-WaGdItqU
📊 गणित
⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय ( 20 मिनट) आओ खेलें पुस्तिका से रंग बिरंगे लम्बे-चौड़े खेल कराएँ https://youtube.com/watch?v=4ZSenh9Yai8&feature=share7
⏲️गणितीय बातचीत (10 मिनट) संख्याओं पर चर्चा करें कि 18 के 2 पहले की संख्या क्या होगी? 16 के तीन पहले की संख्या क्या होगी, आदि पर चर्चा करें। इसी तरह अलग-अलग संख्याओं के पहले की संख्या पूछें। https://youtube.com/watch?v=Gb9iTpUqvAA&feature=share7
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) बड़े समूह में 1-20 तक की संख्या चार्ट वाचन पैटर्न के साथ करें। जैसे 2, 4, 6, 8 आदि https://youtu.be/93P-kHDlyAc
⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (15 मिनट) जोड़ व घटाव के दो अंकीय कम से कम 3 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत के उपरांत जोड़ के 1 सवाल को तीली की सहायता से हल करके बताएँ। https://youtube.com/watch?v=D2LgGq1zBS0&feature=share7

🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5
🔷दिनांक 13.07. 2023 सप्ताह 07दिवस 4 🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा
🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट) अलग-अलग चीजों से धुन निकालने के लिए कहे। जैसे- कॉपी ताली, चुटकी, जमीन और थपथपाना आदि।
🕰️बातचीत- संगीत किसे पसन्द है और क्यों? बच्चों से चर्चा करें।
🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (15 मिनट)
हमारा संगीत कहानी को हाव-भाव से पढ़कर सुनाने के लिए कहें। कहानी को बच्चे ग्रुप में पढ़ने का अभ्यास करें। https://youtube.com/watch?v=U84GjH0BmyQ&feature=share7
🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट) बाग से हमें क्या-क्या मिलता है उसकी सूची बनाएँ।
🕰️लेखन (15 मिनट) किताब के किसी चित्र पर चर्चा करें। कहानी लिखने के बाद में उसे पढ़कर सुधार करने के लिए कहें।
📊गणित
📉गणितीय बातचीत( 20 मिनट) किसी बच्चे को खड़ा करें और उनसे उनकी और उनके पिता की उम्र पूछें सभी बच्चों से उनकी उम्र का अंतर बताने को कहें। https://youtube.com/watch?v=u-e1KFK-Rzg&feature=share7
⏲️संख्या पहचान (15 मिनट) छोटे समूह में प्रत्येक बच्चे को बारी-बारी तीन अंकों वाली चार-चार संख्याएँ बोलने और से लिखने को कहें। इसके बाद उसे घटते क्रम (अवरोही क्रम) में लिखने को कहें। https://youtu.be/u4TShZCxM0U
⏲️शाब्दिक सवाल(15 मिनट) भाग के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें एक सवाल को हल करके दिखाएँ। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट) अंदाज़ा लगाने को कहें, एक जग कितने कप से भर जाएगा। किसी बच्चे को इसे करके भी दिखाने को कहें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply